जनता के सेवक बन काम करूंगा : राजू
जनता के सेवक बन काम करूंगा : राजू फोटो 10डालपीएच46कैप्सन- पंसस प्रत्याशी राजू सोनी व अन्यमेदिनीनगर. चैनपुर पंचायत के वार्ड नौ से 16 तक के पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी राजू सोनी ने चैनपुर बाजार, पूरब मुहल्ला, सोनार मुहल्ल, अस्पताल मुहल्ला, क्रांति चौक सहित कई टोला में जनसपंर्क कर आम मतदाताओं से डिश एंटीना छाप […]
जनता के सेवक बन काम करूंगा : राजू फोटो 10डालपीएच46कैप्सन- पंसस प्रत्याशी राजू सोनी व अन्यमेदिनीनगर. चैनपुर पंचायत के वार्ड नौ से 16 तक के पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी राजू सोनी ने चैनपुर बाजार, पूरब मुहल्ला, सोनार मुहल्ल, अस्पताल मुहल्ला, क्रांति चौक सहित कई टोला में जनसपंर्क कर आम मतदाताओं से डिश एंटीना छाप पर मुहर लगकार अपार मतों से विजयी बनाने की अपील की. कहा कि जनता मौका दें. पंचायत का हालात बदलेंगे. जनता के सेवक बन कर काम करूंगा. नेता नही, बेटा बन कर काम करूंगा. जनता का आशीर्वाद की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जनता के दु:ख-सुख में हमेशा साथ रहेंगे. शिकायत का मौका नहीं देंगे. जनता सोच-समझकर निर्णय करें, क्योंकि जनता को वोट दलालों के झांसे में आने की जरूरत नहीं है. इसलिए स्वच्छ व ईमानदारी प्रत्याशी का चुनाव करें. जनसंपर्क में मुख्तार खलिफा, जसरुद्दीन अंसारी, कंचन सोनी, बबलू सोनी, हरि कमलापुरी, राकेश चंद्रवंशी, राजेंद्र हलुवाई, संतोष गुप्ता, टिंकू सोनी, संतोष सोनी,डोमन पासी, राजेंद्र चौधरी सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.