जनवरी से मारुति की कारें 20 हजार तक महंगी
जनवरी से मारुति की कारें 20 हजार तक महंगीनयी दिल्ली. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया अपने सभी वाहनों के दाम जनवरी से 20,000 रुपये तक बढ़ायेगी. कंपनी ने डॉलर की तुलना में रुपये के कमजोर होने तथा बढ़ती लागत की भरपाई के लिए यह कदम उठाया है. इस तरह से मारुति […]
जनवरी से मारुति की कारें 20 हजार तक महंगीनयी दिल्ली. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया अपने सभी वाहनों के दाम जनवरी से 20,000 रुपये तक बढ़ायेगी. कंपनी ने डॉलर की तुलना में रुपये के कमजोर होने तथा बढ़ती लागत की भरपाई के लिए यह कदम उठाया है. इस तरह से मारुति सुजुकी इंडिया भी कीमतों में बढ़ाेतरी की घोषणा करनेवाली कंपनियों की सूची में शामिल हो गयी है. मारुति सुजुकी इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘डॉलर की तुलना में रुपये के कमजोर होने से बढ़ी लागत तथा प्रशासनिक व अन्य खर्च बढ़ने के मद्देनजर कीमतों में बढ़ाेतरी जरूरी हो गयी.’ फिलहाल कंपनी अॉल्टो-800 से लेकर एस क्रास तक कई वाहन बेचती है, जिनकी कीमत दिल्ली शोरूम में 2.53 लाख रुपये से लेकर 13.74 लाख रुपये तक (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) हैं. एक दिन पहले ही हुंदै मोटर इंडिया ने अपने वाहनों के दाम अगले महीने से 30,000 रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की थी. कंपनी ने भी इसकी वजह बढ़ती लागत को बताया था. टोयोटा, मर्सीडीज बेंज और बीएमडब्ल्यू पहले ही इसकी घोषणा कर चुकी हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि कार कंपनियां आमतौर पर साल के आखिरी महीने में इस तरह की घोषणाएं करती हैं, ताकि भारी त्योहारी छूट देने के बाद बचे वाहनों को भी वर्षांत तक बेचा जा सके.