खेती चराने पर विवाद, मारपीट, दो घायल
खेती चराने पर विवाद, मारपीट, दो घायलबालूमाथ. थाना क्षेत्र के रहेया ग्राम में टमाटर की खेती चराने को लेकर हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार रहेया ग्राम निवासी सूरज लोहरा व मोहन लोहरा के मवेशी रामबृध लोहरा के खेत में लगी टमाटर की फसल खा गये. रामबृध लोहरा उक्त मवेशी […]
खेती चराने पर विवाद, मारपीट, दो घायलबालूमाथ. थाना क्षेत्र के रहेया ग्राम में टमाटर की खेती चराने को लेकर हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार रहेया ग्राम निवासी सूरज लोहरा व मोहन लोहरा के मवेशी रामबृध लोहरा के खेत में लगी टमाटर की फसल खा गये. रामबृध लोहरा उक्त मवेशी को पकड़ कर सूरज लोहरा के घर ले गया अौर हिदायत दी. इस बात को लेकर सूरज लोहरा और मोहन लोहरा गुस्सा गये. रामबृध लोहरा व साथ गये उसके पिता कईल लोहरा की जमकर पिटाई कर दी. दोनों का उपचार बालूमाथ सीएचसी में करने के बाद चिकित्सकों ने रिम्स रेफर कर दिया. इस संबंध में पीड़ित पक्ष द्वारा सूरज लोहरा, मोहन लोहरा, संदीप लोहरा, मनिता देवी, खुशबू कुमारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.