ओके…मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 27 को

अोके…मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 27 कोहैदरनगर(पलामू). राज्य व राष्ट्रीय मेधा के अलावा राज्य निर्धनता सह मेधा छात्रवृति परीक्षा 27 दिसंबर को प्लस टू बालिका उवि हुसैनाबाद में होगी. यह जानकारी बीइइओ सह केंद्राधीक्षक वीरेंद्र दास ने दी है. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में क्रमश: 24,19 व 03 चयनित छात्र छात्राएं भाग लेंगे. इस परीक्षा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 6:12 PM

अोके…मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 27 कोहैदरनगर(पलामू). राज्य व राष्ट्रीय मेधा के अलावा राज्य निर्धनता सह मेधा छात्रवृति परीक्षा 27 दिसंबर को प्लस टू बालिका उवि हुसैनाबाद में होगी. यह जानकारी बीइइओ सह केंद्राधीक्षक वीरेंद्र दास ने दी है. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में क्रमश: 24,19 व 03 चयनित छात्र छात्राएं भाग लेंगे. इस परीक्षा की तैयारी शुरू हो गयी है. इसकी तैयारी के लिए बीपीओ व सीआरपी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. इस परीक्षा में अनुमंडल भर से चयनित छात्र छात्राओं को शामिल होना है.पारा शिक्षकों का चयनहैदरनगर(पलामू). अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों को डीएलइडी का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए उनके चयन की प्रक्रिया शुरु कर दी गयी है. बीइइओ वीरेंद्र दास ने बताया कि हुसैनाबाद, हैदरनगर व मोहम्मदगंज प्रखंडों के सभी अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों की सूची बीआरसी द्वारा तैयार की जा रही है. सूची जल्द ही जिला कार्यालय को उपलब्ध करा दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version