कोटाम के सभी बूथ अति संवेदनशील
कोटाम के सभी बूथ अति संवेदनशीलगारू. प्रखंड के कोटाम कलस्टर के सभी मतदान केंद्र अति संवेदनशील घोषित किये गये हैं. महुआडांड़ के एसडीअो जगबंधु महथा ने बताया कि सरयू कलस्टर के सभी मतदानकर्मियों को सड़क मार्ग से भेजा गया. वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोटाम कलस्टर के मतदानकर्मियों को हेलिकॉप्टर से भेजा गया है. उन्होंने […]
कोटाम के सभी बूथ अति संवेदनशीलगारू. प्रखंड के कोटाम कलस्टर के सभी मतदान केंद्र अति संवेदनशील घोषित किये गये हैं. महुआडांड़ के एसडीअो जगबंधु महथा ने बताया कि सरयू कलस्टर के सभी मतदानकर्मियों को सड़क मार्ग से भेजा गया. वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोटाम कलस्टर के मतदानकर्मियों को हेलिकॉप्टर से भेजा गया है. उन्होंने बताया कि गारू एवं महुआडांड़ प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है.