क्रिकेट : बेतला ने छिपादोहर को हराया
क्रिकेट : बेतला ने छिपादोहर को हरायाबेतला. बेतला के तुरीटोला स्थित खेल मैदान में बेतला प्रीमियर लीग (बीपीएल) सीजन-5 के तहत आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को बेतला की बी टीम व छिपादोहर क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेतला की टीम निर्धारित 14 ओवर में 88 रन […]
क्रिकेट : बेतला ने छिपादोहर को हरायाबेतला. बेतला के तुरीटोला स्थित खेल मैदान में बेतला प्रीमियर लीग (बीपीएल) सीजन-5 के तहत आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को बेतला की बी टीम व छिपादोहर क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेतला की टीम निर्धारित 14 ओवर में 88 रन बनायी. जवाबी पारी खेलने उतरी छिपादोहर की टीम 60 रन पर ही ढेर हो गयी. इस तरह बेतला की टीम ने मैच जीत लिया. बेतला की ओर से सुहैल अंसारी ने पांच छक्के लगाये. जबकि जावेद ने चार विकेट लिया. मौके पर बेतला टीम के कप्तान नैयर आजम, नाजीर अंसारी, रइस अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.