दुष्कर्मी को 10 वर्ष का कारावास
दुष्कर्मी को 10 वर्ष का कारावासलातेहार. जिला एवं सत्र न्यायाधीश (द्वितीय) कुमार दिनेश की अदालत ने सत्रवाद संख्या 151/09 की सुनवाई करते हुए आरोपी परमेश्वर महली को 10 वर्ष सश्रम कारावास एवं 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनायी है. चंदवा थाना में दर्ज प्राथमिकी (कांड संख्या 63/09) के अनुसार परमेश्वर महली पर 20 जून […]
दुष्कर्मी को 10 वर्ष का कारावासलातेहार. जिला एवं सत्र न्यायाधीश (द्वितीय) कुमार दिनेश की अदालत ने सत्रवाद संख्या 151/09 की सुनवाई करते हुए आरोपी परमेश्वर महली को 10 वर्ष सश्रम कारावास एवं 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनायी है. चंदवा थाना में दर्ज प्राथमिकी (कांड संख्या 63/09) के अनुसार परमेश्वर महली पर 20 जून 2009 को टोरी साइडिंग में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का अारोप था. अदालत में सहायक लोक अभियोजक सुधीर कुमार ने गवाहों को पेश किया था. अदालत ने अपने आदेश में जुर्माने की राशि पीड़िता को देने का आदेश दिया है.