एचडीएफसी कर्मियों ने किया रक्तदान
एचडीएफसी कर्मियों ने किया रक्तदान मेदिनीनगर. शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक के शाखा परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया. इसका उदघाटन डीडीसी प्रमोद सिंह ने किया. शिविर में एचडीएफसी बैंक के पदाधिकारियों व कर्मियों ने रक्तदान किया. मुख्य अतिथि डीडीसी श्री सिंह ने बैंक पदाधिकारियों व कर्मियों के इस कार्य की सराहना की. कहा कि रक्तदान […]
एचडीएफसी कर्मियों ने किया रक्तदान मेदिनीनगर. शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक के शाखा परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया. इसका उदघाटन डीडीसी प्रमोद सिंह ने किया. शिविर में एचडीएफसी बैंक के पदाधिकारियों व कर्मियों ने रक्तदान किया. मुख्य अतिथि डीडीसी श्री सिंह ने बैंक पदाधिकारियों व कर्मियों के इस कार्य की सराहना की. कहा कि रक्तदान महादान है. रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक होना चाहिए. बैंक के पदाधिकारी व कर्मी उत्साहपूर्वक रक्तदान कर रहे हैं. इसी तरह अन्य बैंकों व सरकारी व गैर सरकारी विभागों के अलावा आम आदमी को रक्तदान करना चाहिए, ताकि जरूरत पड़ने पर किसी की जान बचायी जा सके. प्रत्येक वर्ष शिविर लगा कर बैंक के पदाधिकारी व कर्मी रक्तदान करते हैं. मौके पर रितूरंजन, गौतम, नरेंद्र, संतोष, अभिनव कुमार, मंसूर आलम, आकांक्षा आदि ने रक्तदान किया.