कलस्टर में पहुंचे मतदान कर्मी
कलस्टर में पहुंचे मतदान कर्मीगारू. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सभी मतदानकर्मी कलस्टर में पहुंच चुके हैं. 60 मतदान केंद्रों के लिए चार कलस्टर एवं 17 सेक्टर बनाये गये हैं. चार कलस्टर कोटाम, गारू, सरयू एवं बारेसाढ़ को सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया गया है. एसपी अनूप बिरथरे ने कोटाम कलस्टर का निरीक्षण भी किया. […]
कलस्टर में पहुंचे मतदान कर्मीगारू. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सभी मतदानकर्मी कलस्टर में पहुंच चुके हैं. 60 मतदान केंद्रों के लिए चार कलस्टर एवं 17 सेक्टर बनाये गये हैं. चार कलस्टर कोटाम, गारू, सरयू एवं बारेसाढ़ को सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया गया है. एसपी अनूप बिरथरे ने कोटाम कलस्टर का निरीक्षण भी किया. इधर, कार्यपालक दंडाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी पुष्कर सिंह मुंडा एवं बीडीअो देवराम भगत ने भी चारों कलस्टर का निरीक्षण कर जायजा लिया. कोटाम कलस्टर में तैनात सीआरपीएफ के जवानों ने कबरी, बारीबांध, सीरम में सुरक्षा के मद्देनजर फ्लैग मार्च किया. गारू में कंट्रोल रूम का गठन किया गया है, जिसका नं 8987709131 है.