17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुरक्षा नियमों का पालन जरूरी

सुरक्षा नियमों का पालन जरूरी11 चांद 1 : सेमिनार में शामिल रेल कर्मी. पतला वाला फ्लायर…रेल परिचालन में संबंधित नियम व सावधानी विषय पर सेमिनार, मो ज्यासुद्दीन ने कहाचंदवा. प्रतिवर्ष 600 से अधिक रेलकर्मी सेवा के दौरान दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. इसका मूल कारण मानवीय भूल व रेल परिचालन कार्य में संरक्षा पर […]

सुरक्षा नियमों का पालन जरूरी11 चांद 1 : सेमिनार में शामिल रेल कर्मी. पतला वाला फ्लायर…रेल परिचालन में संबंधित नियम व सावधानी विषय पर सेमिनार, मो ज्यासुद्दीन ने कहाचंदवा. प्रतिवर्ष 600 से अधिक रेलकर्मी सेवा के दौरान दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. इसका मूल कारण मानवीय भूल व रेल परिचालन कार्य में संरक्षा पर ध्यान नहीं देना है. उक्त बातें इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन बरकाकाना शाखा के सहायक महामंत्री मो ज्यासुद्दीन ने कही. उन्होंने कहा कि सावधानी पूर्वक रेल कार्य को करना व यात्रियों को बेहतर सुविधा देना हमारा दायित्व है. मो ज्यासुद्दीन शुक्रवार को वरीय अनुभाग अभियंता (रेल पथ) के टोरी कार्यालय परिसर में एक दिनी सेमिनार में बोल रहे थे. सेमिनार का उद्देश्य रेल परिचालन में संबंधित नियम व सावधानी के विषय में रेल कर्मियों को जानकारी देना था. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्टेशन प्रबंधक अशोक कुमार ने की. संचालन शाखा सचिव ओपी शर्मा ने किया. स्टेशन प्रबंधक श्री कुमार ने कहा कि कार्य के दौरान रेल कर्मी शार्टकट पद्धति न अपनाएं. नियमों का पालन कर काम करने से सुरक्षा बनी रहेगी. मन-मस्तिष्क को स्थिर कर सजग तरीके से कार्य करना जरूरी है. रेल कर्मियों को सुरक्षा के बाबत कई निर्देश भी दिये गये. मौके पर रंजन शर्मा, रणधीर प्रसाद, पवन, लक्ष्मण, संतोष, रामलखन, रियाज, नीरज, अवधेश, आदित्य, मुकेश, रितेश, सुरेश, भुनेश्वर, संजीव, अग्रजीत, नीरज, जानबाबू समेत दर्जनों लोग मौजूद थे. सातवां पे कमीशन छलावा इसीआरकेयू के सहायक महामंत्री ज्यासुद्दीन ने कहा कि सातवां पे कमीशन केंद्रीय कर्मियों के साथ छलावा है. यूनियन द्वारा न्यूनतम वेतन 26 हजार की जगह मात्र 18 हजार रुपये रखा गया है. उन्होंने कहा कि कटौती की रकम बढ़ाये जाने की अनुशंसा के कारण आज जो न्यूनतम वेतन मिल रहा है, उससे भी कम वेतन हो जायेगा. इसलिए न्यूनतम वेतन के मामले में केंद्र सरकार पुन:विचार करे. इस मुद्दे पर विचार नहीं किया गया, तो मार्च 2016 में रेल कर्मी हड़ताल पर जायेंगे. उन्होंने कहा कि ट्रैक मैनों की समस्या को भी रेल प्रशासन जल्द दूर करे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel