profilePicture

स्टेयरिंग कमेटी के गठन की मांग

स्टेयरिंग कमेटी के गठन की मांगरांची. एडवोकेट हेल्पलाइन के संयोजक ब्रजमोहन सिंह यादव ने जिला बार एसोसिएशन के आम अधिवक्ताअों से स्टेयरिंग कमेटी का गठन करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पांच दिसंबर की आम सभा में जिला बार एसोसिएशन की पूरी कमेटी के प्रति अविश्वास प्रस्ताव पारित करते हुए उसे भंग करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 6:58 PM

स्टेयरिंग कमेटी के गठन की मांगरांची. एडवोकेट हेल्पलाइन के संयोजक ब्रजमोहन सिंह यादव ने जिला बार एसोसिएशन के आम अधिवक्ताअों से स्टेयरिंग कमेटी का गठन करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पांच दिसंबर की आम सभा में जिला बार एसोसिएशन की पूरी कमेटी के प्रति अविश्वास प्रस्ताव पारित करते हुए उसे भंग करने की मांग की गयी थी. इसके बाद कमेटी के सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया था अौर कमेटी भंग कर दी गयी थी. उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति में एक स्टेयरिंग कमेटी बनाने की जरूरत है. यह कमेटी स्टाफ का वेतन तथा शपथपत्र, वकालतनामा सहित हाजिरी फॉर्म की बिक्री से आय-व्यय पर नजर रखेगी. ब्रजमोहन यादव ने कहा कि सात सदस्यीय स्टेयरिंग कमेटी का गठन किया जाना चाहिए. बार के चुनाव के बाद यह स्टेयरिंग कमेटी स्वत: खत्म हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version