सांसद ने की नगर मंदिर विकसित करने की मांग

सांसद ने की नगर मंदिर विकसित करने की मांग लातेहार. चतरा सांसद सुनील सिंह ने चंदवा के नगर स्थित भगवती मंदिर एवं लोध जलप्रपात को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग लोकसभा में उठायी है. सांसद के निजी सचिव ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि सांसद श्री सिंह ने झारखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 7:30 PM

सांसद ने की नगर मंदिर विकसित करने की मांग लातेहार. चतरा सांसद सुनील सिंह ने चंदवा के नगर स्थित भगवती मंदिर एवं लोध जलप्रपात को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग लोकसभा में उठायी है. सांसद के निजी सचिव ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि सांसद श्री सिंह ने झारखंड में पर्यटन विकास के लिए 13 वें वित्त आयोग में अनुशंसित 100 करोड़ की राशि पर्यटन विकास हेतु जारी करने की मांग की है. उन्होंने लातेहार के लोध जलप्रपात, नगर भगवती मंदिर चंदवा के अलावा श्रीकेदाल मंदिर व झालखंडी मंदिर (पलामू), इटखोरी व कौलेश्वरी हिल्स, राजा मेदिनीराय के पलामू किला व लातेहार के नावागढ़ किला का विकास करने की आवश्यकता बतायी है. सांसद ने नेतरहाट का पर्वतीय पर्यटन की दृष्टि से विकास करने पर बल दिया है.

Next Article

Exit mobile version