जनता पुन: आशीर्वाद देगी : दिलजान

जनता पुन: आशीर्वाद देगी : दिलजान11जीडब्ल्यूपीएच 22-डोर टू डोर करते दिलजान शेख मेराल(गढ़वा). मेराल प्रखंड के लोआदाग पंचायत के मुखिया प्रत्याशी दिलजान शेख ने अपने पंचायत क्षेत्र के सभी गांव एवं टोलों में शुक्रवार को डोर टू डोर संपर्क किया. इस दौरान उन्होंने अपने टेलीविजन छाप चुनाव चिन्ह पर मतदाताओं से वोट देने की अपील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 8:03 PM

जनता पुन: आशीर्वाद देगी : दिलजान11जीडब्ल्यूपीएच 22-डोर टू डोर करते दिलजान शेख मेराल(गढ़वा). मेराल प्रखंड के लोआदाग पंचायत के मुखिया प्रत्याशी दिलजान शेख ने अपने पंचायत क्षेत्र के सभी गांव एवं टोलों में शुक्रवार को डोर टू डोर संपर्क किया. इस दौरान उन्होंने अपने टेलीविजन छाप चुनाव चिन्ह पर मतदाताओं से वोट देने की अपील की. पूर्व मुखिया सह प्रत्याशी दिलजान शेख ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वे अपने अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे. चुनाव में जनता का पुन: आशीर्वाद मिल रहा है. जनता उनके पुराने कार्यों को याद कर उनका समर्थन कर रही है. इस मौके पर अमरेश कुमार सिन्हा, सहेंद्र कुमार सिन्हा, बलिंद्र सिंह, लाल बिहारी यादव, धनंजय राम, उदय राम, रामपवन राम, रामप्रीत राम, जमशीद अंसारी, डॉ शमयाद अंसारी, इसलाम अंसारी, नसरूद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version