सर्वांगीण विकास का होगा प्रयास : मीरा देवी

मेदिनीनगर : चैनपुर मुखिया प्रत्याशी मीरा देवी ने सोनार मुहल्ला, बिचला मुहल्ला, बहरेवा, डुमरी, थाना रोड में डोर-टू डोर जनसंपर्क कर आम मतदाताओं से कैंची छाप पर मुहर लगाकर अपार मतों से विजयी बनाने की अपील की. जनता के मान-सम्मान में कोई कमी नहीं होगी. क्षेत्र का सर्वांगीण विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया हूं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 7:26 AM
मेदिनीनगर : चैनपुर मुखिया प्रत्याशी मीरा देवी ने सोनार मुहल्ला, बिचला मुहल्ला, बहरेवा, डुमरी, थाना रोड में डोर-टू डोर जनसंपर्क कर आम मतदाताओं से कैंची छाप पर मुहर लगाकर अपार मतों से विजयी बनाने की अपील की.
जनता के मान-सम्मान में कोई कमी नहीं होगी. क्षेत्र का सर्वांगीण विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया हूं. जनता पुन: मौका दिया, तो क्षेत्र की बदहाली को दूर करने के लिए प्रयास करेंगे. श्रीमती देवी ने कहा कि सभी वर्गो का जनसमर्थन मिल रहा है. सभी जाति-धर्म के लोग विकास के लिए साथ देंगे. विरोधियों की साजिश को नकाम होगी.
जनता में बढ़ते प्रभाव से विचलित हो गये है. किसी के बहकावे में मतदाता को आने की जरूरत नहीं है. गरीबों को सरकारी सुविधा दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किया हूं. अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए जनता मौका दे. जनसंपर्क में अजय कमलापुरी, पन्ना लाल, रवि कुमार, चंदा देवी, रीता देवी, इंदू देवी सहित कई लोग शामिल थे.