ओके…उग्रवाद क्षेत्र में 73 प्रतिशत मतदान
अोके…उग्रवाद क्षेत्र में 73 प्रतिशत मतदानपलामू में चौथे चरण का चुनाव संपन्न फोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पलामू में चौथे व अंतिम चरण का पंचायत चुनाव संपन्न हो गया. शनिवार को पलामू के पांडु, विश्रामपुर, चैनपुर, सदर मेदिनीनगर, रामगढ़ में वोट डाले गये. पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन ने बताया कि 73 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान को […]
अोके…उग्रवाद क्षेत्र में 73 प्रतिशत मतदानपलामू में चौथे चरण का चुनाव संपन्न फोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पलामू में चौथे व अंतिम चरण का पंचायत चुनाव संपन्न हो गया. शनिवार को पलामू के पांडु, विश्रामपुर, चैनपुर, सदर मेदिनीनगर, रामगढ़ में वोट डाले गये. पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन ने बताया कि 73 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान को लेकर की गयी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने उपायुक्त के श्रीनिवासन व एसपी मयूर पटेल चैनपुर, विश्रामपुर, सदर प्रखंड के कई मतदान केंद्रों का जायजा लिया. इस दौरान यह पाया गया कि सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान चल रहा था. वैसे इलाके जो आमतौर पर उग्रवाद प्रभावित इलाके के रूप में चिह्नित हैं, उन इलाकों में भी बड़ी संख्या में मतदाता वोट देने निकले. सभी मतदाताओं में चुनाव को लेकर व्यापक उत्साह देखा गया. सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लग गयी थी. सर्वाधिक मतदान चैनपुर में हुआ है, यहां मतदान का प्रतिशत 76 रहा, जबकि सदर प्रखंड व पांडु में 72 प्रतिशत, रामगढ़ में 75 प्रतिशत व विश्रामपुर में 60 प्रतिशत मतदान हुआ. अब वोटों की गिनती का काम 19 दिसंबर से होगा. इस बार दो जगहों पर मतगणना केंद्र बनाया गया है. बैरिया स्थित बाजार समिति के अलावा जीएलए कॉलेज परिसर में भी मतगणना होगी. इसे लेकर भी तैयारी शुरू कर दी गयी है.