जलस्रोतों की दुर्दशा के लिए प्रशासन जम्मिेवार : रवि
जलस्रोतों की दुर्दशा के लिए प्रशासन जिम्मेवार : रवि चंदवा. स्थानीय जलस्रोतों की दुर्दशा के लिए प्रशासन जिम्मेवार है. अलौदिया नाला व जगराहा डैम के बचाव को लेकर प्रशासन को बार-बार अवगत कराया जाता रहा है. बावजूद इसकी उपेक्षा की जाती रही है. यह चंदवा वासियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. झारखंड विकास संघर्ष […]
जलस्रोतों की दुर्दशा के लिए प्रशासन जिम्मेवार : रवि चंदवा. स्थानीय जलस्रोतों की दुर्दशा के लिए प्रशासन जिम्मेवार है. अलौदिया नाला व जगराहा डैम के बचाव को लेकर प्रशासन को बार-बार अवगत कराया जाता रहा है. बावजूद इसकी उपेक्षा की जाती रही है. यह चंदवा वासियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. झारखंड विकास संघर्ष समिति इसका प्रतिकार करेगी. उक्त बातें झाविसंस के रवि कुमार डे ने प्रेस बयान जारी कर कही है. उन्होंने 2012 में अलौदिया नाला व जगराहा डैम पर अतिक्रमण रोकने व इसके जीर्णोद्धार के लिए किये गये अनशन का जिक्र करते हुए कहा है कि जिला प्रशासन व राज्य सरकार द्वारा आश्वासन मिलने के बाद भी आज तक ठोस पहल नहीं की गयी. जलस्तर लगातार खिसकने पर चिंता व्यक्त करते हुए रवि डे ने कहा है कि जनवरी के प्रथम सप्ताह से चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.