हिंडालको ने असहायों के बीच बांटे कंबल
हिंडालको ने असहायों के बीच बांटे कंबल12 चांद 1 : कंबल बांटते हिंडालको के लोगचंदवा. हिंडालको इंडस्ट्रीज लि. के ज्वाइंट प्रेसिडेंट बीके झा के निर्देश पर अनलोडिंग स्टेशन टोरी द्वारा शनिवार की सुबह श्री उग्रतारा मंदिर नगर में असहायों के बीच 45 कंबल का वितरण किया गया. टोरी इंचार्ज अभिषेक कुमार के नेतृत्व में आरएन […]
हिंडालको ने असहायों के बीच बांटे कंबल12 चांद 1 : कंबल बांटते हिंडालको के लोगचंदवा. हिंडालको इंडस्ट्रीज लि. के ज्वाइंट प्रेसिडेंट बीके झा के निर्देश पर अनलोडिंग स्टेशन टोरी द्वारा शनिवार की सुबह श्री उग्रतारा मंदिर नगर में असहायों के बीच 45 कंबल का वितरण किया गया. टोरी इंचार्ज अभिषेक कुमार के नेतृत्व में आरएन पांडेय, मृत्युंजय उपाध्याय, एसपी मौर्य, सीएसआर के नवल किशोर सिंह व हिंडालको कर्मियों ने असहायों को कंबल सौंपा. सीएसआर के तहत हिंडालकों द्वारा जरूरतमंदों को कंबल दिया जा रहा है. अब तक 75-80 लोगों को कंबल बांटा जा चुका है. श्री कुमार ने कहा कि सामाजिक दायित्व के निर्वह्न हेतू कंपनी प्रतिबद्ध है.