गरीबों को मिलेगा योजनाओं का लाभ : हलीमा
गरीबों को मिलेगा योजनाअों का लाभ : हलीमाकैप्सन– राशन कार्ड का वितरण करते अध्यक्ष व अन्यविश्रामपुर (पलामू). विश्रामपुर नगर परिषद मुख्यालय में अध्यक्ष हलीमा बीबी ने लाभुकों के बीच नये बने राशनकार्ड का वितरण किया. स्थानीय डीलर कुबेर राम व कुंती देवी तथा डिहरिया के डीलर सिराज अंसारी के कार्डधारियों को राशनकार्ड दिया गया. मौके […]
गरीबों को मिलेगा योजनाअों का लाभ : हलीमाकैप्सन– राशन कार्ड का वितरण करते अध्यक्ष व अन्यविश्रामपुर (पलामू). विश्रामपुर नगर परिषद मुख्यालय में अध्यक्ष हलीमा बीबी ने लाभुकों के बीच नये बने राशनकार्ड का वितरण किया. स्थानीय डीलर कुबेर राम व कुंती देवी तथा डिहरिया के डीलर सिराज अंसारी के कार्डधारियों को राशनकार्ड दिया गया. मौके पर नप अध्यक्ष ने कहा कि गरीबों व जरूरतमंदों तक कल्याणकारी योजनाअों का लाभ पहुंचाया जायेगा. किसी भी गरीब का हक छीनने नहीं दिया जायेगा. कार्ड वितरण समारोह में वार्ड पार्षद पूनम देवी, सुनील कुमार चौधरी, मुन्ना यादव, अध्यक्ष प्रतिनिधि नईमुदीन अंसारी, नासीर अंसारी, मो सफी आलम सहित कई लोग मौजूद थे.