कहीं केंद्र बंद मिला, तो कहीं सेविका गायब

कहीं केंद्र बंद मिला, तो कहीं सेविका गायबपतला वाला फ्लायर…बीडीओ व सीओ ने कई आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया12 मनिका 2 – बंद आंगनबाड़ी केंद्र के पास बीडीअो व सीअो. मनिका. बीडीओ शंकराचार्य समद व सीओ कमल किशोर सिंह ने शनिवार को कई आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में कुटमू आंगनबाड़ी केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 6:22 PM

कहीं केंद्र बंद मिला, तो कहीं सेविका गायबपतला वाला फ्लायर…बीडीओ व सीओ ने कई आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया12 मनिका 2 – बंद आंगनबाड़ी केंद्र के पास बीडीअो व सीअो. मनिका. बीडीओ शंकराचार्य समद व सीओ कमल किशोर सिंह ने शनिवार को कई आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में कुटमू आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका कलावती देवी केंद्र से गायब थी. पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि यहां पढ़ाई नहीं होती है. बच्चों को भोजन भी सही तरीके से नहीं दिया जाता है. इसके बाद अधिकारी डुमरी आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे. यहां भी सेविका शांति देवी गायब पायी गयी. केंद्र में सिर्फ सहायिका नीतू देवी थी. इसके बाद अधिकारी कुई आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे. केंद्र बंद था. सेविका दुखनी देवी व सहायिका भी गायब थी. निरीक्षण के दौरान कई ग्रामीणों ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों कि स्थिति खराब है. यहां बच्चों को मिलनेवाली सुविधाएं नहीं मिल पाती है. अधिकतर केंद्रों पर सेविका खुद न जाकर सहायिका से केंद्र चलवाती हैं. निरीक्षण के बाद बीडीओ ने बताया कि सबों से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर बरखास्त करने की अनुशंसा की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version