एसीबी को मिली हज हाउस गिराने की अनुमति
एसीबी को मिली हज हाउस गिराने की अनुमति रांची . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी ) को तकनीकि परीक्षण कोषांग से हज हाउस गिराने की अनुमति मिल गयी है. एसबीबी चीफ मुरारी लाल मीणा ने बताया कि मंत्री मंडल तकनीकि परीक्षण कोषांग से हज हाउस गिराने की अनुमति मांगी गयी थी. यह भी पूछा गया था […]
एसीबी को मिली हज हाउस गिराने की अनुमति रांची . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी ) को तकनीकि परीक्षण कोषांग से हज हाउस गिराने की अनुमति मिल गयी है. एसबीबी चीफ मुरारी लाल मीणा ने बताया कि मंत्री मंडल तकनीकि परीक्षण कोषांग से हज हाउस गिराने की अनुमति मांगी गयी थी. यह भी पूछा गया था अगर किसी अन्य बिंदु पर जांच की आवश्यकता है तो इसकी जानकारी दें. हज हाउस को गिराने से पहले कोर्ट की एक टीम हज हाउस का निरीक्षण करेगी. इसके साथ ही सैंपल को जब्त किया जायेगा.