प्लाटिनी को कई वर्षों तक निलंबित किया जायेगा : फीफा
प्लाटिनी को कई वर्षों तक निलंबित किया जायेगा : फीफा पेरिस. फीफा आचार समिति के प्रवक्ता आंद्रियास बैंटेल ने फ्रांस के खेल दैनिक ‘एल इक्विप’ से कहा कि यूरोपीय फुटबॉल के निलंबित प्रमुख माइकल प्लाटिनी को ‘कई वर्षों के लिए निलंबित किया जायेगा. प्लाटिनी और फीफा अध्यक्ष सेप ब्लाटर अभी 90 दिन का प्रतिबंध झेल […]
प्लाटिनी को कई वर्षों तक निलंबित किया जायेगा : फीफा पेरिस. फीफा आचार समिति के प्रवक्ता आंद्रियास बैंटेल ने फ्रांस के खेल दैनिक ‘एल इक्विप’ से कहा कि यूरोपीय फुटबॉल के निलंबित प्रमुख माइकल प्लाटिनी को ‘कई वर्षों के लिए निलंबित किया जायेगा. प्लाटिनी और फीफा अध्यक्ष सेप ब्लाटर अभी 90 दिन का प्रतिबंध झेल रहे हैं. फ्रांस के प्लाटिनी को फीफा द्वारा 20 लाख स्विस फ्रैंक (20 लाख डॉलर) के भुगतान की जांच के बाद इन पर प्रतिबंध लगाया गया है. एल इक्विप ने अपनी वेबसाइट पर बैंटेल का सनसनीखेज बयान दिया है. उन्होंने कहा : प्लाटिनी को निश्चित रूप से कई वर्षों के लिए निलंबित किया जायेगा. इससे पहले खेल पंचाट (कैस) ने भी प्लाटिनी पर लगाये गये प्रतिबंध का समर्थन किया था. इससे उनकी फीफा अध्यक्ष बनने की उम्मीदों को भी करारा झटका लगा है.