7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैश्विक दौरे पर आज मुंबई से रवाना होगी वश्वि टी-20 ट्रॉफी

वैश्विक दौरे पर आज मुंबई से रवाना होगी विश्व टी-20 ट्रॉफी एजेंसियां, मुंबईअगले साल भारत में होनेवाले आइसीसी विश्व ट्वेंटी-20 ट्रॉफी का वैश्विक दौरा रविवार को यहां से शुरू होकर एक फरवरी को नयी दिल्ली में समाप्त होगा. इस दौरे में निसान ट्रॉफी को इस टूर्नामेंट में भाग लेनेवाले 12 देशों में ले जाया जायेगा. […]

वैश्विक दौरे पर आज मुंबई से रवाना होगी विश्व टी-20 ट्रॉफी एजेंसियां, मुंबईअगले साल भारत में होनेवाले आइसीसी विश्व ट्वेंटी-20 ट्रॉफी का वैश्विक दौरा रविवार को यहां से शुरू होकर एक फरवरी को नयी दिल्ली में समाप्त होगा. इस दौरे में निसान ट्रॉफी को इस टूर्नामेंट में भाग लेनेवाले 12 देशों में ले जाया जायेगा. टूर्नामेंट 11 मार्च से तीन अप्रैल तक खेला जायेगा. आइसीसी ने बयान में कहा कि दौरे के दौरान ट्रॉफी को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैचों के अलावा विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर प्रदर्शित किया जायेगा. ट्रॉफी को सार्वजनिक स्थलों पर प्रदर्शित करने के बारे में घोषणा घरेलू बोर्ड करेंगे. सबसे पहले यह ट्रॉफी स्कॉटलैंड ले जायी जायेगी. इसके बाद इसे यूरोपीय चरण में आयरलैंड, इंग्लैंड और नीदरलैंड ले जाया जायेगा. ट्रॉफी का अफ्रीकी दौरा दो से सात जनवरी के बीच होगा. इस दौरान इसे दो से तीन जनवरी को हरारे और पांच से सात जनवरी के बीच केपटाउन में प्रदर्शित किया जायेगा. उपमहाद्वीप में सबसे पहले यह ट्रॉफी पाकिस्तान (11 और 12 जनवरी) ले जायी जायेगी. इसके बाद इसे 14 और 15 जनवरी को बांग्लादेश तथा 17 और 18 जनवरी को श्रीलंका में प्रदर्शित किया जायेगा. ट्रॉफी 21 जनवरी को न्यूजीलैंड के शहर वेलिंगटन पहुंचेगी और फिर 26 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया आयेगी, जहां इसे 31 जनवरी तक एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी में प्रदर्शित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें