चैनपुर में 76 व रामगढ़ में 75 प्रतिशत मतदान

चैनपुर में 76 व रामगढ़ में 75 प्रतिशत मतदान फोटो-12 डालपीएच-10 व 11कैप्सन-मतदान केंद्र का निरीक्षण करते डीएसपी व कतारबद्ध मतदाताप्रतिनिधि, चैनपुर(पलामू).त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में शनिवार को रामगढ़ व चैनपुर प्रखंड में मतदान हुआ. छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ. रामगढ़ प्रखंड में 75 व चैनपुर प्रखंड में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 7:24 PM

चैनपुर में 76 व रामगढ़ में 75 प्रतिशत मतदान फोटो-12 डालपीएच-10 व 11कैप्सन-मतदान केंद्र का निरीक्षण करते डीएसपी व कतारबद्ध मतदाताप्रतिनिधि, चैनपुर(पलामू).त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में शनिवार को रामगढ़ व चैनपुर प्रखंड में मतदान हुआ. छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ. रामगढ़ प्रखंड में 75 व चैनपुर प्रखंड में 76 प्रतिशत मतदान हुआ. रामगढ प्रखंड के मतदाताओं की संख्या 25005 व चैनपुर के मतदाताओं की संख्या 106735 है. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे, वहीं मतदान के दौरान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल पेट्रोलिंग कर रही थी. यही वजह है कि मतदाताओं ने निर्भिक होकर मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड लगनी शुरू हो गयी थी. मतदाता पूरे उत्साह के साथ मतदान में भाग लिये. विभिन्न मतदान केंद्रों पर करीब 11.30 बजे तक 45-50 प्रतिशत तक मतदान हो चुका था. मतदान के दौरान कई मतदान केंद्रों पर व्यवधान उत्पन्न होने व झड़प की सूचना मिली है. चैनपुर के बोडी पंचायत स्थित बूथ संख्या 37,38,41,42,43 व 47 मतदान केंद्र पर हंगामा हुआ. पुलिस ने मामले को शांत कराकर मतदान शुरू कराया. वहीं चैनपुर बेसिक मध्य विद्यालय में मतदान के दौरान मतदाताओं को काफी परेशानी हुई. वहीं मतदान संपन्न करने में कई बार व्यवधान उत्पन्न हुआ. कारण कि एक ही भवन में छह बूथ बनाये गये थे. पुलिस ने वहां पहुंचकर लोगों को शांत कराया और मतदान संपन्न कराया. वहीं पतरिया खुर्द पंचायत के बूथ संख्या 138 व 139, हाई स्कूल कटूअल मतदान केंद्र पर भी तीखी झडप होने की सूचना है.

Next Article

Exit mobile version