दिन चढ़ता गया, मतदान का प्रतिशत बढ़ता गया

विश्रामपुर(पलामू) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बिश्रामपुर प्रखण्ड में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. ऑल ओवर 72.35 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान के लिए मतदाता जमकर निकले. महिलाएं भी कहीं से पीछे नहीं रहीं. जहां–तहां बूथों पर मुखिया प्रत्याशी समर्थक उलझे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बूथों से तत्काल खदेड़ दिया. प्रखंड के 10 पंचायत में कुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 12:56 AM
विश्रामपुर(पलामू) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बिश्रामपुर प्रखण्ड में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. ऑल ओवर 72.35 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान के लिए मतदाता जमकर निकले.
महिलाएं भी कहीं से पीछे नहीं रहीं. जहां–तहां बूथों पर मुखिया प्रत्याशी समर्थक उलझे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बूथों से तत्काल खदेड़ दिया. प्रखंड के 10 पंचायत में कुल 123 मतदान केंद्रों पर सुबह में मतदान का प्रतिशत काफी धीमा रहा, लेकिन जैसे–जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे–वैसे मतदान का प्रतिशत बढ़ता गया. पुरुष मतदाता के अलावा युवा व महिला मतदाताओं ने भी जमकर वोट डाले. केतातकलॉ पंचायत के 100 वर्षीय वृद्ध महिला कृष्णावती देवी ने भी मतदान किया. सबसे ज्यादा मतदान गुरहाकला पंचायत में 75 प्रतिशत रहा.
वहीं सबसे कम मतदान भंडार पंचायत में 61 प्रतिशत हुआ. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी विनय कुमार ने बताया कि प्रखंड के 10 पंचायत के लिए पांच कलस्टर बनाये गये थे. शाम चार बजे तक सभी मतदान केंद्रों से मतदानकर्मी शांतिपूर्ण मतदान कराकर अपने कलस्टर वापस आ चुके थे.

Next Article

Exit mobile version