बाइक चोरी का मामला दर्ज
बाइक चोरी का मामला दर्ज चंदवा. चंदवा थाना में रविवार को लातेहार बाइपास चौक निवासी सुशील कुमार ने बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया है. इसमें कहा गया है कि वे शनिवार को अपनी बाइक हीरो-होंडा पैशन (जेएच-03जी/8051) से बालूमाथ से कपड़ा का तगादा कर लौट रहे थे. इस क्रम में टोरी रेलवे समपार (लेबल […]
बाइक चोरी का मामला दर्ज चंदवा. चंदवा थाना में रविवार को लातेहार बाइपास चौक निवासी सुशील कुमार ने बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया है. इसमें कहा गया है कि वे शनिवार को अपनी बाइक हीरो-होंडा पैशन (जेएच-03जी/8051) से बालूमाथ से कपड़ा का तगादा कर लौट रहे थे. इस क्रम में टोरी रेलवे समपार (लेबल क्राॅसिंग) के समीप बाइक पंक्चर हो गयी. बाइक वहीं किनारे छोड़ वे समीप के होटल में नास्ता करने चले गये. वापस आकर देखा, तो बाइक गायब थी.