17 से भरे जायेंगे फार्म

17 से भरे जायेंगे फार्म बारियातू. प्रखंड स्थित आरडी इंटर साइंस कॉलेज में कला व विज्ञान संकाय का परीक्षा फार्म 17 दिसंबर से भरा जायेगा. यह जानकारी कॉलेज के शंकर पासवान ने दी. ………………………भू-मापक की परीक्षा संपन्नबारियातू. राजकीय मिव बारियातू में रविवार भू-मापक की परीक्षा हुई. परीक्षा सर्व शिक्षण संस्थान हजारीबाग द्वारा आयोजित की गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 6:13 PM

17 से भरे जायेंगे फार्म बारियातू. प्रखंड स्थित आरडी इंटर साइंस कॉलेज में कला व विज्ञान संकाय का परीक्षा फार्म 17 दिसंबर से भरा जायेगा. यह जानकारी कॉलेज के शंकर पासवान ने दी. ………………………भू-मापक की परीक्षा संपन्नबारियातू. राजकीय मिव बारियातू में रविवार भू-मापक की परीक्षा हुई. परीक्षा सर्व शिक्षण संस्थान हजारीबाग द्वारा आयोजित की गयी थी. संस्थान के विकास कुमार ने बताया कि बारियातू, हेरहंज तथा पांकी के कुल 70 लोगों को अमीन का प्रशिक्षण दिया गया था. रविवार को इसकी परीक्षा संपन्न हो गयी. सफल अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version