ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग (पलामू के लिए)
ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग (पलामू के लिए)फुटवियर डिजाइनिंग के क्षेत्र में बनायें कैरियर रांची : रविवार को प्रभात खबर कार्यालय में ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान आइआइसीसी के महबूब आलम व एनआइबीएम के निदेशक एमके गुप्ता ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. महबूब आलम ने बताया कि वर्तमान में फैशन तथा […]
ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग (पलामू के लिए)फुटवियर डिजाइनिंग के क्षेत्र में बनायें कैरियर रांची : रविवार को प्रभात खबर कार्यालय में ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान आइआइसीसी के महबूब आलम व एनआइबीएम के निदेशक एमके गुप्ता ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. महबूब आलम ने बताया कि वर्तमान में फैशन तथा इंटीरियर डिजाइनिंग के अलावा फुटवियर डिजाइनिंग में कैरियर की अपार संभावनाएं हैं. फुटवियर डिजाइनिंग में शत-प्रतिशत रोजगार उपलब्ध कराये जा रहे हैं. यह पाठ्यक्रम अच्छी तरह करने के बाद जूता बनाने वाली राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय कंपनियों में अच्छे वेतन पर नियुक्ति के अवसर प्राप्त होते हैं. जूता बनाने वाली कंपनियां जैसे बाटा, वुडलैंड, रीबौक, फिला, एडिडास आदि में एक डिजाइनर की नियुक्ति पंद्रह हजार से पैतालिस हजार तक के वेतन पर होती है. इस पाठ्यक्रम को करने के लिए न्यूनतम योग्यता बारहवीं या समकक्ष है. इसके बाद दो साल के डिप्लोमा या तीन साल के बैचलर डिग्री की पढ़ाई की जा सकती है. भारत में फुटवियर डिजाइनिंग में एफडीडीआई, नोयडा, सीएफटीआई आगरा, एनआइएफटी दिल्ली शीर्ष संस्थानों में हैं. एमके गुप्ता ने बताया कि आइबीपीएस सीडब्लूई क्लर्क की पीटी परीक्षा 19 तथा 20 दिसंबर को आयोजित की जायेगी. मुख्य परीक्षा तीन जनवरी को होगी. पीटी की परीक्षा में प्रत्येक तीन विषयों में बीस-बीस प्रश्न बनायें. यदि समय बचे तो और अधिक स्कोर करें. प्रश्न निगेटिव मार्किग के हैं इसलिए प्रश्नों को हल करते समय सावधानी बरतें. वहीं प्रश्न पहले हल करें जिनके उत्तर आते हैं. मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन अभ्यास जरूर करें. सामान्य ज्ञान के लिए नियमित अखबार का अध्ययन करें और आर्थिक जगत की जानकारी एकत्र करें.