तलवारबाजी में चार जख्मी
पांकी(पलामू) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत तीसरे चरण का मतदान हुए एक सप्ताह बीतने के बाद भी प्रत्याशियों के बीच झड़प का सिलसिला पांकी थाना क्षेत्र में नहीं थम रहा है. दोनों पक्षों के बीच पंचायत चुनाव में संभावित हार को लेकर जमकर मारपीट हुई. लाठी-डंडे के अलावे तलवारबाजी भी हुई. जिसमें मोहम्मद अकरम, […]
पांकी(पलामू) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत तीसरे चरण का मतदान हुए एक सप्ताह बीतने के बाद भी प्रत्याशियों के बीच झड़प का सिलसिला पांकी थाना क्षेत्र में नहीं थम रहा है.
दोनों पक्षों के बीच पंचायत चुनाव में संभावित हार को लेकर जमकर मारपीट हुई. लाठी-डंडे के अलावे तलवारबाजी भी हुई. जिसमें मोहम्मद अकरम, मोहम्मद नजम, दशतगीर आलम व एहतेशाम अहमद जख्मी हो गये. घायलावस्था में सभी को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भरती किया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए मेदिरनीनगर रेफर कर दिया है. रविवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे वार्ड 12 के मोहम्मद अकरम की पत्नी नाज बानो व मतीन मियां की पत्नी अमला बीबी के बीच झड़प हो गयी. दोनों वार्ड सदस्य के प्रत्याशी हैं.
दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग जमा हो गये. घायल अकरम ने बताया कि मतीम अहमद, इफतेकार अहमद, मोहम्मद तनउवर, मोहम्मद इम्तेयाज, मोहम्मद मनउवर, मोहम्मद गडन, सदाम अहमद ने उनपर हमला किया है. उक्त सभी लोगों के खिलाफ पांकी थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.