पांडू के बूथ संख्या 88 पर पुनर्मतदान 17 को
पांडू(पलामू) : पांडू के बूथ संख्या 88 पर 17 दिसंबर को पुनर्मतदान होगा. यह जानकारी निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ मनोरंजन कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि प्रखंड के सिलदिली पंचायत के वार्ड संख्या सात का मतदान केंद्र संख्या 88 पर 12 दिसंबर को मतदान के दिन बूथ कब्जा कर लिया गया था. सुरक्षा के दृष्टिकोण से […]
पांडू(पलामू) : पांडू के बूथ संख्या 88 पर 17 दिसंबर को पुनर्मतदान होगा. यह जानकारी निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ मनोरंजन कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि प्रखंड के सिलदिली पंचायत के वार्ड संख्या सात का मतदान केंद्र संख्या 88 पर 12 दिसंबर को मतदान के दिन बूथ कब्जा कर लिया गया था.
सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह मतदान केंद्र न्यू प्राथमिक विद्यालय पीपरी में बनाया गया था. पीठासीन पदाधिकारी के रिपोर्ट के आधार पर इस बूथ का मतदान रद्द करते हुए पुनर्मतदान कराने का निर्णय लिया गया है. बीडीओ ने बताया कि अब यह मतदान केंद्र पीपरी के बजाये ठेकही के न्यू प्राथमिक विद्यालय में बनाया जायेगा. ठेकही में 17 दिसंबर को सुबह सात बजे से तीन बजे तक मतदान होगी. पुनर्मतदान को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. मतदान केंद्रों पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे, वहीं पेट्रोलिंग भी की जायेगी.
इस वार्ड में मतदाताओं की संख्या 305 है. बीडीओ ने सभी मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रहेगी. बूथ लुटेरों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया है.