पारा शिक्षक समेत दो गिरफ्तार

विधायक पर हमले के आरोप में मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के काफिले पर हमला करने वाले अपराधियों में से दो को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है. गिरफ्तार अपराधी में एक पारा शिक्षक है. पुलिस गिरोह के सरगना की तलाश कर रही है, जो गढ़वा का एक व्यवसायी है. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2013 4:25 AM

विधायक पर हमले के आरोप में

मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के काफिले पर हमला करने वाले अपराधियों में से दो को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है. गिरफ्तार अपराधी में एक पारा शिक्षक है.

पुलिस गिरोह के सरगना की तलाश कर रही है, जो गढ़वा का एक व्यवसायी है. पुलिस ने अपराधियों के पास से मोटरसाइकिल, देसी रिवाल्वर, कारतूस बरामद किया है. यह जानकारी एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में दी.

श्री सिंह ने बताया कि 19 नवंबर की रात गढ़वा के अन्नराज घाटी में जो विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के साथ घटना घटी, उसके पीछे कोई राजनीतिक साजिश नहीं थी. उस रात अपराधी अन्नराज घाटी पर जुटे थे, इसी दौरान गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी की गाड़ी गुजर रही थी.

उसे रोकने का प्रयास अपराधियों ने किया, गाड़ी नहीं रुकने पर उस पर गोली चलायी थी. तब विधायक के अंगरक्षकों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक अपराधी बबलू तिवारी उर्फ श्यामकिशोर तिवारी मारा गया था. पुलिस ने इस मामले में चैनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के मनोज चौधरी व धर्मदेव चौधरी उर्फ देवा को गिरफ्तार किया है. मनोज चौधरी पारा शिक्षक है. पूछताछ के दौरान पुलिस को अपराधियों ने जानकारी दी है कि गिरोह का सरगना गढ़वा का एक व्यवसायी है जो अंडा-मुर्गी का होल सेलर है.

एसपी श्री सिंह ने बताया कि मंगलवार को सुबह गुप्त सूचना के आधार पर शहर थाना प्रभारी मनोज ठाकुर के नेतृत्व में छापामारी करायी गयी जिसमें भटी मुहल्ला के पास से दोनों अपराधी पकड़े गये.

अपराधियों के पास से एक हीरोहोंडा मोटरसाइकिल, देशी रिवाल्वर, दो जिंदा कारतूस व मोबाइल सेट बरामद किया गया है, जो मोटरसाइकिल बरामद की गयी है, उसका उपयोग लूटकांड में किया गया था. पुलिस को अपराधियों ने कई महत्वपूर्ण कांड के बारे में जानकारी दी है. इसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version