1560 बूथों के लिए 6616 मतदानकर्मी रवाना
मंगलवार को शेष 1560 मतदान केंद्र के 6616 मतदान कर्मियों को रवाना किया गया. जीएलए कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर से कर्मियों को इवीएम, वीवीपैट व अन्य सामान उपलब्ध कराया गया.
मेदिनीनगर. झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 13 नवंबर को पलामू में मतदान होना है. इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्र के 1796 बूथों पर मतदान होना है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी शशिरंजन की देखरेख में मतदान कर्मियों को कलस्टर पर भेजा जा रहा है. सोमवार को 227 बूथों पर मतदान कराने के लिए कर्मियों को भेजा गया था. मंगलवार को शेष 1560 मतदान केंद्र के 6616 मतदान कर्मियों को रवाना किया गया. जीएलए कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर से कर्मियों को इवीएम, वीवीपैट व अन्य सामान उपलब्ध कराया गया.
जानकारी के मुताबिक डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के 370, विश्रामपुर के 355, छतरपुर के 238, पांकी के 317 व हुसैनाबाद के 280 बूथों के लिए मंगलवार को मतदान कर्मियों के दल को रवाना किया गया. इस तरह 1560 बूथ के 6616 मतदानकर्मी इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम के लिए रवाना हुए. विभिन्न वाहनों से कर्मियों को इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम तक भेजा गया. टीम के साथ सुरक्षा बल के जवान शामिल थे. बताया गया कि जिले के 376 बूथों पर पांच-पांच मतदान कर्मी लगाये गये हैं. इन सभी बूथों पर मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक है. मतदान कार्य में सुविधा के लिए यह व्यवस्था की गयी है. मतदान दल को इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए पर्याप्त संख्या में वाहन उपलब्ध थे.डीसी- एसपी ने मतदान कर्मियों का बढ़ाया हौसला
वाहनों में लगायी गयी है जीपीएस सिस्टम
मतदान दल को जिस वाहन से इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम के लिए रवाना किया गया, उन वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगायी गयी है. पदाधिकारियों की माने तो जीपीएस सिस्टम से यह स्पष्ट हो जायेगा कि मतदान दल को लेकर जा रहा वाहन किस जगह पर है. डीसी श्री रंजन ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्र में सुचारू रूप से मतदान के प्रक्रिया को संचालित करने के लिए 210 माइक्रो आब्जर्वर को प्रतिनियुक्त किया गया है. पलामू जिले के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग कंट्रोल रूम बनाया गया है. सेक्टर मजिस्ट्रेट को अतिरिक्त इवीएम उपलब्ध करायी गयी है, ताकि जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग किया जा सके. डीसी ने बताया कि मतदान के क्रम में इवीएम में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट वहां अतिरिक्त इवीएम उपलब्ध करायेंगे. डीसी ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने मतदान की अवधि सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित की है. डीसी ने सभी मतदान दल को बूथ पर मतदान शुरू होने से पहले मॉकपोल कराने का निर्देश दिया है, ताकि इवीएम में किसी तरह की खराबी होने पर तत्काल उसे बदला जा सके. सभी मतदान दलों को सुबह 5:30 बजे मतदान केंद्र पर पहुंचने और मॉकपोल की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया. मौके पर नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन, डीडीसी शब्बीर अहमद सहित पांचों विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है