Advertisement
अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हैं सोनू के तार : डीएसपी
सफलता. पांकी के एक घर से हुई हथियार की बरामदगी मेदिनीनगर : पांकी के हुरलौंग से देसी कारबाइन व तीन पिस्तौल पकड़े गये हैं. साथ में एयरगन भी पकड़ा गया है. पुलिस उपाधीक्षक प्रभातरंजन बरवार ने कहा कि हुरलौंग में जिस घर से यह हथियार बरामद हुआ है, वह घर सनाउल्लाह खान उर्फ सोनू खान […]
सफलता. पांकी के एक घर से हुई हथियार की बरामदगी
मेदिनीनगर : पांकी के हुरलौंग से देसी कारबाइन व तीन पिस्तौल पकड़े गये हैं. साथ में एयरगन भी पकड़ा गया है. पुलिस उपाधीक्षक प्रभातरंजन बरवार ने कहा कि हुरलौंग में जिस घर से यह हथियार बरामद हुआ है, वह घर सनाउल्लाह खान उर्फ सोनू खान की है. सोनू फरार है, उसके बारे में पुलिस को जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक सोनू के तार अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हुए हैं.
वह पांकी में संवेदक का कार्य करता है. लेकिन इसके साथ ही वह हथियार सप्लाई का भी काम करता है. इलाके में देसी पिस्तौल, बंदूक आदि बनाने के जो कुशल कारीगर हैं, उससे संपर्क कर सोनू हथियार तैयार कराता है और ऑर्डर के अनुसार झारखंड के विभिन्न जिलों के अलावा दूसरे प्रांतों में भी हथियार की सप्लाई करता है.
पुलिस उपाधीक्षक श्री बरवार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हुरलौंग के एक घर में हथियार है. इसी सूचना के आधार पर अभियान एसपी कन्हैया सिंह के नेतृत्व में छापामारी की गयी थी, इसमें यह हथियार बरामद किये गये थे. इस अभियान में सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी मुकेश कुमार व पांकी थाना प्रभारी ललित कुमार शामिल थे.
सोनू की तलाश में पुलिस
सोनू ने पांकी के हुरलौंग में हथियार छिपा कर रखा था. वह मूलरूप से हुरलौंग का ही रहने वाला है. लेकिन वह मेदिनीनगर के कुंड मुहल्ला में भी रहता है. हथियार रखने और सप्लाई की डिलिंग हुरलौंग से ही होती है. पुलिस उपाधीक्षक प्रभातरंजन बरवार ने बताया कि हुरलौंग में हथियार मिलने के बाद कुंड मुहल्ला में भी पुलिस ने छापामारी की थी, लेकिन यहां उसके घर से कोई हथियार नहीं मिला.
अब पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि सोनू के साथ और कौन-कौन लोग इस धंधे में लगे हैं. डीएसपी श्री बरवार ने बताया कि जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement