फायरिंग की, मुखिया बचे

हरिहरगंज (पलामू) : हरिहरगंज थाना क्षेत्र के भगत तेंदुआ गांव स्थित बेलोदर पंचायत के मुखिया उमेश साव के घर पर मंगलवार की रात माओवादियों ने हमला कर दिया. मुखिया श्री साव का घर एनएच-98 के बगल में स्थित है. माओवादियों ने रोड के दोनों तरफ घेराबंदी कर मुखिया के घर को चारों तरफ से घेर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2013 3:26 AM

हरिहरगंज (पलामू) : हरिहरगंज थाना क्षेत्र के भगत तेंदुआ गांव स्थित बेलोदर पंचायत के मुखिया उमेश साव के घर पर मंगलवार की रात माओवादियों ने हमला कर दिया. मुखिया श्री साव का घर एनएच-98 के बगल में स्थित है.

माओवादियों ने रोड के दोनों तरफ घेराबंदी कर मुखिया के घर को चारों तरफ से घेर लिया था. रात को मुखिया श्री साव घर के बरामदे में बैठ कर खाना खा रहे थे.

इसी दौरान उनके मोबाइल पर किसी का फोन आया. जब उन्होंने फोन रिसिव किया, तो उधर से आवाज आयी कि रोशन बोल रहा हूं. मिलना चाहता हूं मुखिया जी. बातचीत हो ही रही थी, इसी बीच कुछ आवाज मिलने पर मुखिया की पत्नी नीलम देवी छत पर चढ़ गयी. उसने देखा कि घर से कुछ दूर पर कुछ लोग हथियार लेकर खड़े हैं.

तब उन्होंने इसकी जानकारी दी. उसके बाद घर के सभी दरवाजे बंद कर मुखिया अपने पूरे परिवार के साथ तीसरे तल्ले पर चले गये. लेकिन इसके बाद भी माओवादी दरवाजा तोड़ते हुए उन तक पहुंचे थे. पर तीसरे तल्ले के सीढ़ी घर के दरवाजा नहीं टूटने के कारण माओवादी उन तक नहीं पहुंच सके.

दीवार और किवाड़ के बीच जो जगह बची थी. उसी में से गोली चलायी. जिसका छर्रा मुखिया उमेश साव और उनके आठ वर्षीय पुत्र प्रियांशु राज को लगा. इसके अलावा घेराबंदी को तोड़ कर गाड़ी आगे ले जा रहे एक पिकअप वैन पर भी माओवादियों ने गोली चलायी थी.

जिसमें व्यवसायी राजेश गुप्ता व चालक अमित जायसवाल को भी छर्रा लगा. मालूम हो कि मुखिया उमेश साव की पत्नी भी बिहार के महाराजगंज पंचायत की मुखिया हैं. नीलम देवी का कहना था कि माओवादी उनके पति को खोज रहे थे. माओवादियों का कहना था कि उमेश साव को हमलोगों के हवाले कर दो.

श्रीमती देवी ने बताया कि उनके द्वारा फोन पर सीआरपीएफ के डीएसपी को सूचना दी गयी. उसके बाद पुलिस पहुंची. पुलिस ने पांच पैरा बम और नौ चक्र गोलियां चलायी. पुलिस के पहुंचने के बाद ही माओवादी भागे.

Next Article

Exit mobile version