सड़क दुर्घटना में भाई की मौत, बहन घायल

हरिहरगंज : हरिहरगंज एनएच-98 सड़क पर बेलोदर मोड़ के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में कुटुंबा थाना के रामपुर देवरिया निवासी अजय पांडेय व उसकी बहन लालसा देवी गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिहरगंज लाया गया. वहां अजय पांडेय की स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2013 3:30 AM

हरिहरगंज : हरिहरगंज एनएच-98 सड़क पर बेलोदर मोड़ के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में कुटुंबा थाना के रामपुर देवरिया निवासी अजय पांडेय व उसकी बहन लालसा देवी गंभीर रूप से घायल हो गये.

दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिहरगंज लाया गया. वहां अजय पांडेय की स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. वहीं लालसा देवी का इलाज हरिहरगंज में चल रहा है. उसकी स्थिति खतरे से बाहर है.

जानकारी के अनुसार अजय पांडेय अपनी बहन को उसके ससुराल गढ़वा से विदाई करा कर घर ले जा रहे थे. इसी क्रम में बेलोदर मोड़ के पास एक अज्ञात बोलेरो ने पीछे से उसे धक्का मार दिया, जिसके बाद अजय पांडेय व उसकी बहन सड़क पर गिर गये. बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद बोलेरो में अजय पांडेय का पैर फंस गया था, जिसके बाद बोलेरो चालक ने वाहन रोक कर घायल अजय पांडेय के पैर को निकाला और चलते बना.

Next Article

Exit mobile version