एक घंटा विलंब शुरू हुई मतगणना
हैदरनगर(पलामू) : हुसैनाबाद अनुमंडल कार्यालय के हॉल में हैदरनगर प्रखंड के मतगणना केंद्र पर सुबह एक घंटे विलंब से मतगणना का कार्य शुरू हुई. मतगणना को लेकर प्रत्याशी व उनके समर्थक अहले सुबह से ही मतगणना केंद्र के ईद गिर्द जमा होने लगे थे. धीरे-धीरे यह संख्या बढ़ती गयी और मेले का रूप ले लिया. […]
हैदरनगर(पलामू) : हुसैनाबाद अनुमंडल कार्यालय के हॉल में हैदरनगर प्रखंड के मतगणना केंद्र पर सुबह एक घंटे विलंब से मतगणना का कार्य शुरू हुई. मतगणना को लेकर प्रत्याशी व उनके समर्थक अहले सुबह से ही मतगणना केंद्र के ईद गिर्द जमा होने लगे थे.
धीरे-धीरे यह संख्या बढ़ती गयी और मेले का रूप ले लिया. प्रथम पंचायत की मतगणना में चार घंटे से अधिक समय लगा. दूसरे पंचायत की मतगणना के समाप्त होने में भी तीन घंटे का समय लगा.
अपनी बारी का इंतेजार कर रहे प्रत्याशियों व उनके समर्थकों में उत्सुकता बनी रही. मतगणना केंद्र की सुरक्षा की बागडोर एसडीपीओ नसरुल्लाह खां के अलावा थाना प्रभारी ब्यास राम, मिथिलेश राम, एएसआइ अरुण कुमार, विजय कुमार, उमाकांत तिवारी समेत कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी व 200 पुलिस के जवान जुटे हुए हैं.
वहीं मतगणना कार्य में अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सुरजीत सिंह, प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी शफीक आलम, परमेश्वर कुशवाहा, जितेंद्र कुमार मंडल, देवेश वैभव द्विवेदी, उमेश मंडल समेत अन्य सहायक निर्वाची पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन करने में लगे हैं. अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सुरजीत सिंह लगातार तीनों प्रखंडों की मतगणना केंद्रों का जायजा लेते देखे गये.