17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू

हुसैनाबाद प्रखंड की दो पंचायत का परिणाम सामने आया हुसैनाबाद (पलामू) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना हुसैनाबाद अनुमंडल कार्यालय परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई. हुसैनाबाद, हैदरनगर व मोहम्मदगंज प्रखंड के लिए अलग-अलग मतगणना केंद्र बनाये गये हैं. तीनों प्रखंडों के पंचायत की क्रमवार वोटों की गिनती शुरू की गयी. संबंधित पंचायत […]

हुसैनाबाद प्रखंड की दो पंचायत का परिणाम सामने आया
हुसैनाबाद (पलामू) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना हुसैनाबाद अनुमंडल कार्यालय परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई. हुसैनाबाद, हैदरनगर व मोहम्मदगंज प्रखंड के लिए अलग-अलग मतगणना केंद्र बनाये गये हैं. तीनों प्रखंडों के पंचायत की क्रमवार वोटों की गिनती शुरू की गयी. संबंधित पंचायत के प्रत्याशी व उनके समर्थक भी मौजूद थे. मतगणना स्थल के चारों तरफ बैरिकेडिंग की गयी है.
तीनों प्रखंड के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाये गये हैं. अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी सुरजीत कुमार सिंह, डीएसपी एन खान ने बताया कि मतगणना कार्य पारदर्शिता के साथ पूरी की जा रही है. प्रत्येक दो घंटे पर एक पंचायत की गिनती कार्य को लेकर मतगणना कर्मी तत्परता से लगे हैं. मौके पर एडीएम (विधि व्यवस्था) लालचंद डाडेल, अंचल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी परमेश्वर कुशवाहा, थाना प्रभारी व्यास राम, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी धनेश्वर उरांव समेत कई लोग मतगणना कार्य में सक्रिय देखे गये.
मतगणना की धीमी गति से केवल दो पंचायत का परिणाम आया
हुसैनाबाद अनुमंडल कार्यालय परिसर में मतगणना एक घंटा विलंब से शुरू हुई. वहीं मतगणना की गति धीमी होने के कारण शाम चार बजे तक हुसैनाबाद प्रखंड के महज दो पंचायत का परिणाम सामने आया था.
हुसैनाबाद प्रखंड के देवरी खुर्द पंचायत से मुखिया प्रत्याशी मीना देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शांति देवी को 391 वोट से पराजित किया. मीना देवी को 1036 जबकि शांति देवी को 645 मत मिले. वहीं पंसस सीट पर अनिता देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मंजु देवी को 420 मत से हराया. देवरी कला पंचायत में मुखिया प्रत्याशी सुंदरी देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रुक्मिणी देवी को 66 मत से हराया.
सुंदरी देवी को 787 व रुक्मिणी देवी को 721 मत मिले. वहीं प्रथम पंसस प्रत्याशी सुनीता देवी ने रेखा देवी को 445 मत से हराया. सुनीता को 645 व रेखा को 250 मत मिले. द्वितीय पंसस प्रत्याशी मधु देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राघो देवी को 243 मतों से पराजित किया. मधु देवी को 602 व राघो देवी को 359 मत मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें