दो मत से जीतीं बिंदु देवी

लेस्लीगंज (पलामू) : तरहसी जिप पश्चिमी का चुनाव परिणाम अंतत: बिंदु देवी के पक्ष में गया. पुनर्मतगणना के बाद बिंदु ने विद्या देवी को दो मत से हराया. बिंदु देवी को 4118 व विद्या देवी को 4116 मत मिले. बताया गया कि बिंदु देवी को जीत का प्रमाण पत्र दे दिया गया है. यद्यपि मतगणना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 6:27 AM
लेस्लीगंज (पलामू) : तरहसी जिप पश्चिमी का चुनाव परिणाम अंतत: बिंदु देवी के पक्ष में गया. पुनर्मतगणना के बाद बिंदु ने विद्या देवी को दो मत से हराया. बिंदु देवी को 4118 व विद्या देवी को 4116 मत मिले. बताया गया कि बिंदु देवी को जीत का प्रमाण पत्र दे दिया गया है.
यद्यपि मतगणना को लेकर काफी हो-हंगामा भी हुआ. विद्या देवी के समर्थकों का कहना है कि मतगणना में पारदर्शिता नहीं बरती गयी. वैसे मत जो अवैध घोषित किये गये थे, उनकी भी गिनती कर दी गयी. जबकि इसकी शिकायत निर्वाची पदाधिकारी से की गयी, तो उनके द्वारा फिर से उन्हीं कर्मियों से मतों की गणना करायी गयी, जिनके द्वारा पूर्व में गलती की गयी थी.
विद्या देवी के समर्थकों ने सवाल उठाया है कि जिसने एक बार गलती की, यदि उसी को जांच की जिम्मेवारी दी जाये तो आखिर वह अपनी गलती कैसे मानेगा. अंतिम राउंड की पूरी गिनती नहीं करायी गयी. सिर्फ बिंदु देवी व विद्या देवी के ही मतों की गिनती करायी गयी. जबकि अंतिम राउंड में मिले सभी मतों की गिनती होनी चाहिए थी.
लेकिन शिकायत के बाद भी इन पर ध्यान नहीं दिया गया. मतगणना कार्य में पारदर्शिता का अभाव रहा. इस मामले को लेकर विद्या देवी के समर्थकों ने पर्यवेक्षक से भी शिकायत की है. वहीं बिंदु देवी के समर्थकों ने जीत पर जुलूस निकाला. बिंदु ने कहा कि जनता ने जो जनादेश दिया है वह गरीबों के पक्ष में है. इसलिए लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं. मतगणना में पूरी पारदर्शिता बरती गयी है.

Next Article

Exit mobile version