चार बीटीएम का वेतन कटा
मेदिनीनगर : शनिवार को आत्मा के परियोजना उपनिदेशक प्रवीण कुमार ने जिले के बीटीएम व एसएमएस के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में अनुपस्थित बीटीएम का एक दिन का वेतन काटा जायेगा. बैठक के दौरान पाया गया कि एमआइएस इंट्री के मामले में चैनपुर, सदर, हुसैनाबाद व पांकी प्रखंड का कार्य संतोषजनक है, जबकि शेष […]
मेदिनीनगर : शनिवार को आत्मा के परियोजना उपनिदेशक प्रवीण कुमार ने जिले के बीटीएम व एसएमएस के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में अनुपस्थित बीटीएम का एक दिन का वेतन काटा जायेगा.
बैठक के दौरान पाया गया कि एमआइएस इंट्री के मामले में चैनपुर, सदर, हुसैनाबाद व पांकी प्रखंड का कार्य संतोषजनक है, जबकि शेष प्रखंडों के बीटीएम द्वारा एमआइएस इंट्री नहीं करायी गयी है.
सभी बीटीएम को एक सप्ताह के अंदर अपना एमआइएस इंट्री कराने का निर्देश दिया गया है. ऐसा नहीं करने पर उनपर कार्रवाई की जायेगी. उप परियोजना निदेशक श्री सिंह ने बताया कि 15 दिसंबर तक कृषि विभाग से संबंधित सभी तरह का डाटा आत्मा पलामू के वेबसाइट पर देखा जा सकता है.
इसके लिए सक्रियता के साथ कार्य किया जा रहा है. जिन प्रखंडों के बीटीएम द्वारा डाटा उपलब्ध नहीं कराया गया है, उन्हें एक सप्ताह के अंदर डाटा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. श्री सिंह ने बताया कि 2011-12,2012-13 का डाटा लेस्लीगंज, पाटन, तरहसी, हरिहरगंज द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया है.
एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध नहीं कराने पर उनका अगला आवंटन नहीं दिया जायेगा. इस मौके पर बीटीएम संजय कुमार,अखिलेश्वर राय, अमित कुमार, एसएमएस प्रशांत कुमार तिवारी, अर्चना कुमारी, राजीव कुमार, सत्येंद्र कुमार आदि मौजूद थे.