पुलिस की सक्रियता ने हादसा टाला

मेदिनीनगर/विश्रमपुर : यह दूसरा मामला है, जब एनएच पर बम या डेटोनेटर मिला है. करीब एक साल पहले एनएच-75 पर दुबियाखांड़ के पास से पुलिस ने बम बरामद किया था. तब यह मामला सामने आया था कि माओवादियों ने विध्वंसक कार्रवाई को अंजाम देने के लिए बम छुपा कर रखा था. उसके बाद शुक्रवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2013 5:43 AM

मेदिनीनगर/विश्रमपुर : यह दूसरा मामला है, जब एनएच पर बम या डेटोनेटर मिला है. करीब एक साल पहले एनएच-75 पर दुबियाखांड़ के पास से पुलिस ने बम बरामद किया था. तब यह मामला सामने आया था कि माओवादियों ने विध्वंसक कार्रवाई को अंजाम देने के लिए बम छुपा कर रखा था.

उसके बाद शुक्रवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि एनएच-75 पर पड़वा-गढ़वा मार्ग पर पीपरा पुलिया के पास बम रखा गया है. जांच के दौरान पुलिस को वहां से पत्थर में छिपा कर रखा गया आठ इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर मिला. एनएच-75 के सुदृढ़ीकरण का कार्य चल रहा है. कार्य समय पर पूरा नहीं हुआ. यदि बात पड़वा-गढ़वा मार्ग की की जाये, तो अभी कई जगहों पर पुलिया का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है. जहां पुलिया का कार्य अधूरा है, एक तरफ कच्च व दूसरी तरफ पक्का है. निर्माण की सामग्री भी फेंक कर रखी गयी है. ऐसे में वहां बम व डेटोनेटर रखने में काफी आसानी है.

क्योंकि किसी की नजर भी नहीं पड़ती. यदि पुलिस का सूचना तंत्र मजबूत नहीं होता व सूचना मिलने के बाद तत्काल सक्रियता नहीं दिखायी जाती, तो हो सकता था कि माओवादी या नक्सलियों ने वहां डेटोनेटर रखा था, कभी बम प्लांट भी कर सकते थे. ऐसे में किसी बड़ी घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. छापामारी अभियान में विश्रमपुर थाना प्रभारी एसएन साहू,रेहला थाना प्रभारी जयंत तिर्की आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version