7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नागा साधुओं ने किया शाही स्नान

आयोजन. श्री राजसूय महायज्ञ शुरू, निकली कलश यात्रा मेदिनीनगर : झारखंड में पहली बार आयोजित विराट श्री राजसूय महायज्ञ को लेकर गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गयी. देश के विभिन्न अखाड़ों से आये दर्जनों नागा साधुओं ने कोयल नदी में शाही स्नान किया. 24 दिसंबर को कलश यात्रा व शाही स्नान के साथ महायज्ञ शुरू […]

आयोजन. श्री राजसूय महायज्ञ शुरू, निकली कलश यात्रा
मेदिनीनगर : झारखंड में पहली बार आयोजित विराट श्री राजसूय महायज्ञ को लेकर गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गयी. देश के विभिन्न अखाड़ों से आये दर्जनों नागा साधुओं ने कोयल नदी में शाही स्नान किया. 24 दिसंबर को कलश यात्रा व शाही स्नान के साथ महायज्ञ शुरू हुआ.
25 से 31 दिसंबर तक 251 कुंडीय यज्ञ होगा. इसमें शंकराचार्य सहित कई धर्माचार्यों का प्रवचन व भागवत कथा का रसपान करने का अवसर मिलेगा. हाउसिंग कॉलोनी परिसर से निकली शोभा यात्रा को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ लगी थी. पलामू, गढ़वा व लातेहार के विभिन्न क्षेत्रों से आये हजारों श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल हुए. हर-हर महादेव, जयश्री राम, जय बजरंगी बली व जय माता दी के जयघोष से वातावरण गूंज रहा था.
कलश यात्रा के आकर्षण का मुख्य केंद्र विभिन्न अखाड़ों से आये नागा साधुओं के प्रदर्शन आैर सुसज्जित रथ व वाहन पर सवार शंकराचार्य, महामंडलेश्वर सहित कई धर्माचार्यों के साथ उमड़ा जन सैलाब था. गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा बाइपास रोड, रेड़मा चौक, कचहरी रोड, छहमुहान, प्रधान डाकघर रोड व शिवाजी मैदान होते हुए गिरिवर स्कूल के पास कोयल नदी तट पहुंची. जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी : कलश यात्रा के दौरान सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. कलश यात्रा पहुंचने से पहले ही लोग कोयल नदी तट पर पहुंच गये थे.
लोग शाही स्नान की एक झलक पाने के लिए बेताब थे. जैसे ही कलश यात्रा कोयल नदी तट पर पहुंची, वहां मौजूद लोग जय घोष करने लगे. कोयल नदी का शाहपुर पुल जाम हो गया. जो जहां था, वहीं से इस शाही स्नान का नजारा देख रहा था. करीब एक घंटे तक यह स्थिति बनी रही. कोयल नदी में दर्जनों नागा साधुओं ने स्नान किया. पूजा -अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने कलश में जल उठाया और यज्ञ स्थल की ओर गये.
कलश यात्रा शिवाला घाट, आढत रोड, कन्नीराम चौक, विष्णु मंदिर रोड, पंचमुहान, छहमुहान, जेलहाता कचहरी रोड होते हुए वापस हाउसिंग कॉलोनी पहुंची. यहां पूजन के बाद कलश की स्थापना की गयी. मालूम हो कि पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर स्थित हाउसिंग कॉलोनी परिसर में विराट श्री राजसूय महायज्ञ का आयोजन किया गया है. इसे लेकर पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे.
कलश यात्रा में शामिल हुए धर्माचार्य
कलश यात्रा का नेतृत्व महायज्ञ के महानायक ब्रह्मनिष्ठ महामंडलेश्वर प्रज्ञा पीठाधीश्वर जगतगुरु धर्म सम्राट स्वामी प्रज्ञानंद गिरी जी महाराज ने किया.
कलश यात्रा में उर्ध्वाम्न्नाय श्रीकाशी सुमेरु पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य अनंत श्रीविभूषित स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज के अलावा काशी से पधारे दामोदर प्रपन्नाचार्य जी महाराज, अवधेश आश्रम, परमेश्वरानंद तीर्थ, जीतेंद्रानंद सरस्वती, स्वामी इंद्रदेव आश्रम, स्वामी जगदेवानंद तीर्थ, चंद्रकांत महंत, आचार्य सुनील कुमार मिश्रा, आचार्य श्यामजी व संत आचार्य आत्मादास शामिल हुए. समारोह को सफल बनाने में महायज्ञ समिति के अध्यक्ष राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी सहित यज्ञ समिति के लोगों ने मुख्य भूमिका निभायी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel