सरकार आदिम जनजाति की हितैषी नहीं

मेदिनीनगर : भारतीय जनमुक्ति पार्टी के बैनर तले आदिम जनजाति के लोगों ने रैली व प्रदर्शन किया. शिवाजी मैदान से रैली निकाली गयी, जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कचहरी परिसर स्थित उपायुक्त कार्यालय पहुंची. रैली में शामिल लोगों ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया और अपने अधिकार के लिए नारेबाजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 7:03 AM
मेदिनीनगर : भारतीय जनमुक्ति पार्टी के बैनर तले आदिम जनजाति के लोगों ने रैली व प्रदर्शन किया. शिवाजी मैदान से रैली निकाली गयी, जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कचहरी परिसर स्थित उपायुक्त कार्यालय पहुंची.
रैली में शामिल लोगों ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया और अपने अधिकार के लिए नारेबाजी की. प्रदर्शन के बाद सभा की गयी. इसकी अध्यक्षता जामादार सिंह ने की. संचालन सीताराम यादव ने किया. मुख्य अतिथि जनमुक्ति पार्टी के सुप्रीमो उमाशंकर बैगा व्यास ने कहा कि झारखंड की रघुवर दास सरकार आदिम जनजाति विरोधी है. सरकार द्वारा आदिम जनजातियों के खिलाफ कार्य किया जा रहा है.
विलुप्त हो रही आदिम जनजातियों के कल्याण एवं विकास के लिए केंद्र सरकार जो योजना चलायी है, उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है, वहीं इन गरीबों को जो राशन प्रखंड कार्यालय से मिलता था, उसे हटा कर जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को दे दिया गया है.
स्थिति यह है कि जनवितरण प्रणाली के दुकानदार लोगों को राशन नहीं दे रहे हैं, बल्कि उसकी कालाबाजारी कर दे रहे हैं. इस तरह आदिम जनजातियों के समक्ष अब भोजन के भी लाले पड़ गये हैं. अपने हक के लिए आंदोलन तेज किया जायेगा. झामुमो के राजमुनी मेहता ने कहा कि राज्य सरकार जनविरोधी है, कारपोरेट घरानों के इशारे पर काम कर रही है. गरीबों के दुख-दर्द से इस सरकार को कोई लेना-देना नहीं है.
सरकार के रवैया के खिलाफ आदिवासी एकजूट होकर आंदोलन करेंगे. सभा के बाद 21 सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया. राज्य सरकार से इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई करने का आग्रह किया गया. कार्यक्रम में शिवनाथ कोरवा, मंगरू परहिया, अर्जुन, कमेश परहिया, चंदन कोरवा, लालमुनी परहिया, सत्येंद्र परहिया, भुल परहिया, रामव्रत सिंह, अशोक परहिया, विजय परहिया, लक्ष्मण परहिया, विश्वनाथ बैगा, सुरेंद्र परहिया सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version