प्रखंड कार्यालय का अपना भवन
सतबरवा के प्रखंड बने 19 साल पूरे, पर अब तक नहीं बना – रमेश रंजन – पलामू : 27 अगस्त 1994 को (एकीकृत बिहार में) सतबरवा को प्रखंड बनाया गया था. तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने प्रखंड का उदघाटन किया था. इस प्रखंड के गठन के 19 साल हो गये, पर अभी तक आधारभूत […]
सतबरवा के प्रखंड बने 19 साल पूरे, पर अब तक नहीं बना
– रमेश रंजन –
पलामू : 27 अगस्त 1994 को (एकीकृत बिहार में) सतबरवा को प्रखंड बनाया गया था. तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने प्रखंड का उदघाटन किया था.
इस प्रखंड के गठन के 19 साल हो गये, पर अभी तक आधारभूत संरचना का विकास नहीं हुआ है. प्रखंड कार्यालय का अपना भवन नहीं है. प्रशिक्षण भवन में प्रखंड कार्यालय संचालित होता है. प्रखंड की आबादी 62 हजार है.
इस प्रखंड में 10 पंचायत आते हैं. गांवों की संख्या 61 है. प्रखंड में आदिवासी व हरिजन की बहुलता है. अभी तक यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं है. पंचायत में जो उप स्वास्थ्य केंद्र होते हैं, उसी की सुविधा अभी भी सतबरवा प्रखंड के लोगों को मिल रही है. यानी स्वास्थ्य विभाग अभी प्रखंड को पंचायत ही मान कर चलता है.