असहायों की सेवा सबसे बड़ा धर्म : विधायक

हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद प्रखंड कार्यालय परिसर में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता व विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष रामेश्वर राम मौजूद थे. विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा गरीब व असहायों के बीच कंबल वितरण किया जा रहा है. इसी कड़ी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 11:27 PM
हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद प्रखंड कार्यालय परिसर में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता व विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष रामेश्वर राम मौजूद थे. विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा गरीब व असहायों के बीच कंबल वितरण किया जा रहा है. इसी कड़ी में हुसैनाबाद में कंबल वितरण किया जा रहा है.
असहायों व गरीबों का सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है. उन्होंने कहा कि इस बार अनुपात के अनुसार कम कंबल की आपूर्ति की गयी थी. सिर्फ हुसैनाबाद प्रखंड में 1350 कंबल ही मिल पाया है. विधायक ने कहा कि जिन लोगों को कंबल नहीं मिला है, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. उन्हें भी शीघ्र कंबल मुहैया कराया जायेगा. श्री मेहता ने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिन लोगों को राशन कार्ड नहीं मिला है. वे अपना फार्म प्रखंड कार्यालय में जमा कर दें. इसकी अवधि 31 जनवरी तक है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता अंचल पदाधिकारी जीतेंद्र कुमार मंडल ने की. संचालन प्रधानाध्यापक आरएन प्रभाकर ने किया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी परमेश्वर कुशवाहा, कनीय अभियंता विजय राम, ओमप्रकाश, बीपीओ रंधीर कुमार, भीम रमण, जीपीएस दशरथ राम, कंप्यूटर ऑपरेटर सोनी, मुखिया सुंदरी देवी, लालधन ठाकुर, बसपा प्रखंड अध्यक्ष अक्षय मेहता, सगीर अहमद , सज्जाद अहमद समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version