पलामू में पीएलएफआइ ध्वस्त : एसपी
मेदिनीनगर : एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा : पलामू में पीएलएफआइ पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. पांकी इलाके में पीएलएफआइ व भाकपा माओवादियों के बीच सांठगांठ था, क्योंकि दोनों संगठन में एक दूसरे के रिश्तेदार हैं. ऐसे में पीएलजीए सप्ताह के दौरान पुलिस को मिली यह सफलता उसके साहस […]
मेदिनीनगर : एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा : पलामू में पीएलएफआइ पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. पांकी इलाके में पीएलएफआइ व भाकपा माओवादियों के बीच सांठगांठ था, क्योंकि दोनों संगठन में एक दूसरे के रिश्तेदार हैं. ऐसे में पीएलजीए सप्ताह के दौरान पुलिस को मिली यह सफलता उसके साहस व सक्रियता का परिणाम है
बैंक मैनेजर अपहरण का मुख्य आरोपी है लक्ष्मण
एसपी ने बताया कि 27 जुलाई को पांकी की एसबीआइ शाखा के मैनेजर पीके सिंह सहित तीन कर्मियों के अपहरण की घटना का मुख्य आरोपी लक्ष्मण यादव ही था. इसके अलावा वह 17 कांडों का आरोपी है. इलाके के लिए आतंक का पर्याय था. बैंककर्मियों के अपहरण मामले में पिछले सप्ताह पुलिस ने रौशन यादव को गिरफ्तार किया था.
खुलासा हुआ था कि पांकी इलाके में माओवादी व पीएलएफआइ के बीच अघोषित गंठजोड़ है, क्योंकि रौशन का मामा नकुल यादव माओवादी सेंट्रल कमेटी का सदस्य है. दोनों संगठन में इसी तरह कई अन्य रिश्तेदार भी हैं.