11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन कार्ड में सुधार होगा : विधायक

हरिहरगंज(पलामू) : हरिहरगंज-हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में राशन कार्ड में गड़बड़ी को लेकर सुधार शिविर लगाया जायेगा. सभी गरीब परिवारों को हर हाल में राशन मुहैया करायी जायेगी़ उक्त बातें विधायक सह पर्यटन विकास समिति के सभापति कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने हरिहरगंज प्रखंड के सरसोत पंचायत में राशन कार्ड में सुधार करने के लिए आयोजित शिविर […]

हरिहरगंज(पलामू) : हरिहरगंज-हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में राशन कार्ड में गड़बड़ी को लेकर सुधार शिविर लगाया जायेगा. सभी गरीब परिवारों को हर हाल में राशन मुहैया करायी जायेगी़
उक्त बातें विधायक सह पर्यटन विकास समिति के सभापति कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने हरिहरगंज प्रखंड के सरसोत पंचायत में राशन कार्ड में सुधार करने के लिए आयोजित शिविर में बतौर में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे़
यह शिविर विधायक की पहल पर लगाया गया है़ उन्होंने कहा कि राशन कार्ड में गड़बड़ी को लेकर पांच जनवरी को सेमरबार पंचायत में होगी, जबकि छह जनवरी को प्रखंड मुख्यालय में शिविर में लगाया जायेगा. जिसमें प्रखंड के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे और राशन कार्ड में सुधार तत्काल की जायेगी़
इस संबंध में प्रभारी बीडीओ कमलेश उरांव ने बताया कि शिविर में लगभग 240 राशन कार्ड में गड़बड़ी को दूर करने के लिए शिकायत का आवेदन प्राप्त हुआ़ शिविर में व‍ृद्धावस्था पेंशन संबंधित 20 आवेदन दिया गया. इसके साथ ही चापानल लगाने के लिए आवेदन दिया गया़
मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अरुण कुमार वैद्य, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक के अलावा बसपा प्रखंड अध्यक्ष इरफान शाहीद, विधानसभा प्रभारी प्रमोद कुमार रवि, मुखिया शारो देवी, पूर्व मुखिया सुरेश चौधरी सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे़
मोहम्मदगंज (पलामू) : हुसैनाबाद विधायक सह झारखंड विधान सभा पयर्टन विकास समीति के सभापति कुशवाहा शिवपुजन मेहता ने प्रखंड सभागार मे गरीब व असहायों के बीज कंबल का वितरण किया. कार्यक्रम का संचालन सीओ कुमार देवेश द्विवेदी ने किया. इस मौके पर विधायक ने कहा कि ठंड के मौसम मे कंबल वितरण पुनीत कार्य है. यह कार्य पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा भी किया जा सकता है.
मगर वे नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को नव वर्ष की शुभकामना व उनसे रू–ब–रू होने के लिए इस कार्यक्रम मे आवश्यक रूप से उपस्थित हो कर इस कार्यक्रम का हिस्सा बने हैं. उन्होंने सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार का फैसला जनहित में अच्छा हो रहा है. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रत्येक परिवार को राशन कार्ड बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है.
इसके तहत छुटे हुए परिवार को जल्द राशन कार्ड मिलेगा. इसकी प्रकिया शीघ्र शुरू कर दी गयी हैं. सुखाड़ क्षेत्र में दो चेकडैम का निर्माण कराने का फैसला सरकार ने लिया है. इस मौके पर मुखिया सरिता देवी, पंचम खान, रणवीर राम, समबुल तारा, रामध्यान राम, बीडीओ उमेश मंडल, सीबी रमण, अनिल राम, हेमंत राम,अरविंद कुमार दुबे समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें