7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने देवरी खुर्द राजकीय मध्य विद्यालय में ताला जड़ा

मामला मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी का हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद प्रखंड के देवरी खुर्द राजकीय मध्य विद्यालय में आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को ताला जड़ दिया. मालूम हो की इस विद्यालय में मेन्यू के अनुसार मध्याह्न भोजन नहीं मिलने के कारण स्कूल के छात्रों ने बुधवार को हंगामा किया था. स्कूल प्रबंध समिति के सदस्य […]

मामला मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी का
हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद प्रखंड के देवरी खुर्द राजकीय मध्य विद्यालय में आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को ताला जड़ दिया. मालूम हो की इस विद्यालय में मेन्यू के अनुसार मध्याह्न भोजन नहीं मिलने के कारण स्कूल के छात्रों ने बुधवार को हंगामा किया था. स्कूल प्रबंध समिति के सदस्य मुन्ना यादव व छात्रों का कहना है कि स्कूल के प्रधानाध्यापक और स्कूल प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सतेंद्र मेहता की मिलीभगत से मध्याह्न भोजन में अनियमितता बरती जाती है.
साथ ही स्कूल के बच्चों को पिछले वर्ष का छात्रवृत्ति का भुगतान भी अब तक नहीं किया गया है. पूर्व में भी मध्याह्न भोजन को लेकर हंगामा हो चुका है. इसके बावजूद भी सुधार नहीं हुआ. ग्रामीणों ने वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दी . लेकिन हुसैनाबाद प्रखंड के सभी अधिकारी जिला मुख्यालय गये थे.
झूठा आरोप लगाया जा रहा है
इस संबंध में पूछे जाने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक आर एन प्रभाकर ने कहा है कि मुझपर लगाया गया आरोप निराधार है.क्योंकि शिक्षा विभाग के सचिव ने यह स्पष्ट निर्देश है कि मध्याह्न भोजन में शिक्षकों को अलग रहना है. हमलोगों का सिर्फ मॉनेट्रिंग करना है.
हरिजन होने के नाते मुझे कुछ गांव के लोग बेवजह परेशान करते हैं. मैं नियमित रूप से अपनी ड्यूटी करता हूं. मुझ में कोई कमी है, तो इसके लिए विभाग के वरीय पदाधिकारी सक्षम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें