जर्जर होने लगे विद्यालय भवन

हाल पलामू के स्कूलों का,चार वर्ष भी नहीं बीते न तो स्वच्छता और न ही भवन के रखरखाव में गंभीरता है चैनपुर:पलामू : वर्ष 2011 में चैनपुर में प्लस ‍2 उच्च विद्यालय भवन का उदघाटन हुआ था़ पर अभी इस भवन का हाल बदहाल हो गया है़ दो मंजिला इस भवन के कमरों की खिड़की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 8:24 AM
हाल पलामू के स्कूलों का,चार वर्ष भी नहीं बीते
न तो स्वच्छता और न ही भवन के रखरखाव में गंभीरता है
चैनपुर:पलामू : वर्ष 2011 में चैनपुर में प्लस ‍2 उच्च विद्यालय भवन का उदघाटन हुआ था़ पर अभी इस भवन का हाल बदहाल हो गया है़ दो मंजिला इस भवन के कमरों की खिड़की में शीशे लगे थे, जो टूट गये हैं, खिड़की भी खुली रहती है, जो वर्ग कक्ष के लिए कमरा निर्धारित है, उसने गोदाम की शक्ल ले ली है़
कारण चाहे जो भी हो, स्थिति देखने के बाद यह स्पष्ट हो रहा है कि इस भवन के रख-रखाव पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, इसके लिए जिम्मेवारी चाहे जिसकी भी हो़ भवन के मुख्य दरवाजे के बगल में जो कमरा है, उसे देखने के बाद ही किसी के मन में इस विद्यालय के प्रति क्या छवि बनेगी, उसे समझा जा सकता है, क्योंकि उस कमरे को गोदाम का रूप दे दिया गया है, उसके दूसरे तरफ जो कमरा है, उसके ब्लैक बोर्ड पर कुछ लिखा हुआ है, जिससे यह पता चलता है कि इस भवन में पढ़ाई भी होती है, लेकिन उसमें भी गंदगी पसरी है़
ऐसे में यह साफ है कि न तो स्वच्छता के प्रति गंभीरता है और न ही भवन के रखरखाव मे़ यह स्थिति प्रमंडलीय मुख्यालय से सटे चैनपुर प्रखंड की है तो अन्य जगहों पर क्या स्थिति होगी, इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है़ बताया जाता है कि इस भवन के निर्माण में 60 लाख से अधिक खर्च हुए है़ उसके बाद यह स्थिति है़ इस मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक से बात करने का प्रयास किया गया, पर उनसे संपर्क नहीं हो सका़

Next Article

Exit mobile version