मेदिनीनगर : सतारूढ़ दल के मुख्य सचेतक विधायक राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युग पुरुष थे. उनका दर्शन आज भी प्रासंगिक है. देश के युवाओं के अलावा सभी वर्ग के लोगों को उनके दर्शन से सीख लेने की जरूरत है. विधायक श्री किशोर रेलवे क्लब परिसर में इसीआरकेयू द्वारा आयोजित स्वामी विवेकानंद की जयंती पर बोल रहे थे.
विधायक श्री किशोर ने स्वामी विवेकानंद की तसवीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. साथ ही उनकी तसवीर पर माल्यार्पण भी किया. विधायक श्री किशोर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने जो दर्शन प्रस्तुत किया है, उसे अपने जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है.
तभी उनके सपने को साकार किया जा सकता है. भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं, उनके सिद्धांत व आदर्श जीवन से सीख लेने की जरूरत है. अखिल विश्व गायत्री परिवार के पलामू उपजोन प्रभारी शिवशंकर सिंह, सुनील प्रसाद ने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला.
मौके पर भाजपा के महामंत्री विजय ओझा, सुनील पासवान, गायत्री परिवार के सुशील यादव, संजय सिन्हा, इसीआरकेयू के संतोष कुमार तिवारी, वासुदेव प्रधान, एसएस यादव, संतोष दुबे, एके पांडेय, उदय मांझी, रफीक अंसारी, एके सिन्हा, मनीषा, विकास, एमके मिश्रा, इंदुशेखर, एके खलखो, मनीष केरकेट्टा आदिमौजूद थे.