मेदिनीनगर : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ बुधवार 13 जनवरी को जिला शिक्षा अधीक्षक के कार्यालय में तालाबंदी करेंगे. यह जानकारी संघ के जिलाध्यक्ष सुधीर दुबे व महासचिव अनिल कुमार सिंह ने दी.
जिलाघ्यक्ष श्री दुबे ने कहा कि लेस्लीगंज मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापिका कलावती देवी को अकारण निलंबित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि चिकित्सा व्यय की प्रतिपूर्ति का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाकर डीएसइ ने किया है.
