जमीन विवाद में पोलू ने की थी आलोक की हत्या

मेदिनीनगर : कांग्रेसी नेता राजमोहन पोलू ने जमीनी विवाद में शाहपुर के मैकेनिक आलोक मिस्त्री की हत्या की है. आलोक के साथ पोलू का जमीन का विवाद चल रहा था, दो जनवरी को आलोक चहारदीवारी का कार्य करा रहा था, जिस भूमि पर चहारदीवारी का कार्य चल रहा था, उस पर पोलू का भी दावा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 7:28 AM
मेदिनीनगर : कांग्रेसी नेता राजमोहन पोलू ने जमीनी विवाद में शाहपुर के मैकेनिक आलोक मिस्त्री की हत्या की है. आलोक के साथ पोलू का जमीन का विवाद चल रहा था, दो जनवरी को आलोक चहारदीवारी का कार्य करा रहा था, जिस भूमि पर चहारदीवारी का कार्य चल रहा था, उस पर पोलू का भी दावा था.
पोलू ने आलोक को काम करने से मना किया था, इसी को लेकर जब नोंक झोक हुई तो पोलू ने अपने लाइसेंसी हथियार से आलोक को गोली मार दी, इस घटना में आलोक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. हत्या के आरोपी पोलू ने पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण सात जनवरी को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था, पूछताछ के लिए पुलिस ने पोलू को तीन दिन के रिमांड पर लिया है. पूछताछ के दौरान पोलू ने हत्या की बात स्वीकारी है. बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल रवि ने इसकी जानकारी दी.
डीएसपी श्री रवि ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी राईफल व 13 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. हत्या के बाद पोलू शाहपुर से अपने पैतृक गांव पांडू थाना क्षेत्र के कुटमू गांव चला गया था. वहां हथियार छिपाकर वह बाहर भाग गया था. इधर जब पुलिस ने गिरफ्तारी का दबाव बढ़ाया तो उसने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया.
डीएसपी श्री रवि ने बताया कि हत्या के आरोपी पोलू के पास जो हथियार का लाईसेंस है, उसे निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. डीएसपी ने बताया कि पोलू का अपराधिक इतिहास रहा है, पूर्व में भी वह कई घटना को अंजाम दे चुका है. उन मामलों में वह जेल भी जा चुका है. बताया गया कि रिमांड पर लेने के बाद आरोपी पोलू से गहन पूछताछ के लिए डीएसपी हीरालाल रवि के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन एसपी मयूर पटेल द्वारा किया गया है. इस टीम में डीएसपी के अलावा शहर थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय व चैनपुर थाना प्रभारी रामअनूप महतो शामिल है.

Next Article

Exit mobile version